आजमगढ़, जुलाई 7 -- सरायमीर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पुरंदरपुर गांव के रौजा मुहल्ले में दिन पूर्व लगा खड़ंजा को गांव के कुछ लोगों ने उखाड़ लिया। जिससे गांव केलोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। ग्राम प्रधान श्रीकांत राय ने लगभग 40 मीटर सार्वजनिक रास्ते पर दो दिन पूर्व खड़ंजा लगवाया था। रविवार की सुबह गांव के आधा दर्जन लोगों ने खड़ंजे को उखाड़ कर ईंट रास्त में बिखेर दिया। जिससे राहगीरो को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । पास पड़ोस के लोगों ने खड़ंजा उखाड़ने की सूचना ग्राम प्रधान को दी, प्रधान ने तुरंत डायल 112 को सूचित किया, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करके प्रधान सहित दबंगो को थाने पर बुलाया। प्रधान ने बताया गया कि इस रास्ते पर पहले से ही अधूरा खड़ंजा लगाया गया था। जिसमे चालीस मीटर लगाना बाकी था उसी खड़ंजे को दबंगो ने...