बदायूं, जुलाई 27 -- सैदपुर। वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव मकरंदपुर के रहने वाले युवक से चार लोगों द्वारा रास्ता रोककर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मकरंदपुर गांव के रहने वाले शिवनाथ ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार रात करीब 9 बजे गांव के ही कुछ लोगों ने रास्ते में रोक लिया। इसके बाद उसे गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित के मुताबिक आरोपियों में इलियास, राशिद, नईम और जाकिर शामिल हैं। थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...