अलीगढ़, जून 25 -- चंडौस। विकास खंड क्षेत्र गांव बघियाना में रविवार की रात को कुछ दबंग लोगों ने एक किसान के खेत में जेसीबी मशीन चलाकर चकरोड बना दिया, जिससे किसान की कई बीघा फसल बर्बाद हो गयी है। किसान ने मंगलवार को एसडीएम गभाना से मामले की शिकायत की है, एसडीएम ने नायब तहसीलदार को जांच के आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार गांव बघियाना निवासी राजेश कुमार ने एसडीएम गभाना को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि गांव में गाटा संख्या 704 में उनकी जमीन है, जिसमें बाजरा की फसल बो रखी है। रविवार की रात को गांव स्वदेशपुर निवासी मुजीबुर्रहमान पुत्र रमजानी व गोपी ने बिना किसी सरकारी आदेश के जेसीबी मशीन चलवाकर उनके खेत में जबरन चकरोड बना दिया। जब ग्रामीणों ने किसान राजेश कुमार को सुबह इसकी सूचना दी तो वह खेत पर पहुंचे, तो देखा कई बीघा बाजरा की फसल बर्बाद हो गय...