बुलंदशहर, जुलाई 20 -- बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव ताजपुर में दबंगों ने रंजिश के चलते मां बेटे समेत तीन को पीटकर घायल कर दिया। देहात पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली देहात में गांव ताजपुर निवासी पीड़ित हाकमीन पुत्र हनीफ ने तहरीर देकर बताया कि बीते रात उसका भाई सलीम खाना खाकर अपने घर के बाहर घूम रहा था। उसी दौरान दूसरे पक्ष के आरोपी रिजवान, कदीम, आदिय, नौशाद आदि उसके भाई सलीम से गाली गलौज करने लगे। पीड़ित के अनुसार जब उसके भाई ने विरोध किया तो आरोपियों द्वारा उसके भाई सलीम के साथ बुरी तरह मारपीट की गई। शोर सुनकर उसकी पत्नी नगीना और पुत्र वाहिद मौके पर पहुंचे और बीच बचाव का प्रयास किया तो आरोपियों द्वारा उनको भी मारा पीटा गया। अन्य ग्रामीणों के एकत्र होने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि आरोप...