अंबेडकर नगर, अक्टूबर 1 -- सैदापुर, संवाददाता। सम्मनपुर थाना क्षेत्र में रंजिशन दबंगों ने एक युवक को जमकर पीट दिया। दबंगों की पिटाई से युवक को काफी गंभीर चोटे आई हैं, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मां की तहरीर पर पुलिस आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मंगुराडिला गांव का अनीस गौड़ अपने घर के सामने दरवाजे पर बैठा था। आरोप है कि मंगलवार रात करीब सात बजे गांव के बृजेश वर्मा, रवींद्र वर्मा, परशुराम वर्मा, पुष्कर वर्मा अपने कुछ अन्य साथियों के साथ आए और युवक को दरवाजे से खींचकर पीटना शुरू कर दिया। दबंगों ने लाठी और डंडों से युवक को इस कदर पीटा कि उसके दोनों पैर व एक हाथ टूट गए। चीख पुकार से ग्रामीणों को एकजुट होता देख सभी आरोपित भाग निकले। बताया जाता है कि युवक और आरोपितों के बीच पुरा...