मेरठ, दिसम्बर 2 -- सरधना। कुशावली गांव में दबंग लोगों ने रंजिशन एक किसान के खेत में खड़ी गेंहू व सरसों की फसल को नष्ट कर दिया। विरोध करने पर किसान के साथ मारपीट की गई। पीड़ित ने एसडीएम से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। ललित उर्फ काले पुत्र ब्रह्मपाल ने बताया कि उसका दबंग लोगों से विवाद चल रहा है। जब वह खेत में पानी देने गया तो देखा कि उनकी फसल पूरी तरह नष्ट हो गई थी। आरोप है कि दबंग लोगों ने रंजिशन उनकी फसल को नष्ट किया है। पीड़ित ने बताया कि वह पूर्व में भी कई बार दबंगों की शिकायत कर चुका है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़ित ने एसडीएम से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। एसडीएम ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...