कन्नौज, फरवरी 14 -- सौरिख, संवाददाता। थाना क्षेत्र के हुसेपुर तुर्कन गांव के पास स्थित एक्सप्रेस-वे के किनारे गांव के युवक द्वारा निर्माण किया जा रहा था। जिसे यूपीडा अधिकारियों ने यूपीडा की जमीन बताकर एसडीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के हुसेपुर तुर्कन गांव निवासी युवक द्वारा एक्सप्रेस-वे के पास लखनऊ से आगरा जाने वाली लाइन के किनारे निर्माण करा रहा था। जानकारी होने पर यूपीडा सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह ने निर्माण बंद कराते हुए निर्माण को गिरवा दिया। मामले की शिकायत एसडीएम ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी से करते हुए निर्माण कार्य बंद कराए जाने की मांग की है। एसडीएम के निर्देश से बुधवार को पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल औरंगजेब ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए बताया कि गाटा संख्या 333 नवीन परती की भूमि पर पूर्व में पट्टा किए गए थे।...