मैनपुरी, अक्टूबर 11 -- गांव के ही दबंगों ने 24 वर्षीय युवती पर हमला बोल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन के लोग उसे अस्पताल ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और शनिवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। मृतका के परिजनों ने दबंगों पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तिगवां निवासी अभिषेक पुत्र जयपाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 10 अक्तूबर की रात साढ़े आठ बजे गांव के ही अजीत, नीलू, मोनू पुत्रगण राजवीर सिंह, सुनीता पत्नी राजवीर, सीमा पत्नी नीलू लाठी डंडे और हथियार लेकर उसके घर में घुस आए और पुरानी रंजिश में गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान वह जान बचाकर मौके से भा...