मैनपुरी, जुलाई 10 -- कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड पर जा रहे युवक को दबंगों ने घेर लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की। मारपीट का वीडियो भी बनाया गया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। घटना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना के बाद फरार हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गाड़ीवान निवासी अल्ताब अहमद पुत्र अकील अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि अरीश पुत्र शहजादे, सनी कानईयां, रिहान पुत्र जहीर, रिजवान पुत्र बॉबी निवासीगण आगरा रोड मैनपुरी ने उसे 8 जुलाई की रात 11 बजे उसके साथ मारपीट की गई। लात घूंसों, बेल्टों से आरोपियों ने मारपीट का वीडियो भी बना लिया गया। कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह का कहना है कि घटना की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपी फरार...