संभल, फरवरी 21 -- थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ और मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। जहां रंजिश के चलते सात लोगों ने एक युवक, उसकी बहन और चचेरे भाई पर हमला कर दिया। मामला इतना बढ़ गया कि पीड़ित जान बचाने के लिए पुलिस चौकी की ओर भागे, लेकिन हमलावरों ने चौकी से महज 20 मीटर पहले ही उन्हें घेरकर लाठी-डंडों से पीट दिया। घटना बुधवार रात की है। गांव के रहने वाले युवक अपने चचेरे भाई और बहन के साथ कार से घर लौट रहे थे। जुनावई कस्बे में दबंगों ने बहन पर अश्लील फब्तियां कसीं और गाली-गलौज की। जब पीड़ित ने विरोध किया, तो हमलावरों ने उन्हें पीटने की कोशिश की। किसी तरह बचकर वह अपने गांव पहुंचे, लेकिन हमलावरों ने पीछा कर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पीड़ित खुद को बचाने के लिए काशीपुर पुलिस चौकी की ओर भागे, लेकिन चौकी से 20 मीटर पहले ही आरोपियों ने उ...