झांसी, फरवरी 14 -- झांसी। आर्यकन्या चौराहे पर दबंगों ने युवक व उसके दोस्त के साथ मारपीट कर दी। युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक कालोनी निवासी विकास अवस्थी पुत्र विनोद अवस्थी 12 फरवरी को आर्य कन्या चौराहे पर दोस्त अनुराग बाजपेयी के साथ खड़ा था। इसी दौरान अर्पित शर्मा निवासी गोलाकुंआ व भूपेन्द्र वंशकार निवासी बड़ागांव गेट बाहर थाना कोतवाली अपने 5-6 साथियों के साथ आया और गाली-गलौंज करते हुए लात-ष्घुसों व लोहे के सरिया से मारपीट कर दी। जिससे वह व उसका दोस्त घायल हो गए। शोर मचाने पर काफी लोगों को आ गए। विकास का आरोप है कि सभी उसे जान से मारने व झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर भाग गए। विकास की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...