मैनपुरी, जनवरी 21 -- थाना क्षेत्र के ग्राम नगला मान्धाता में दबंगों ने युवक के साथ गाली गलौज की। जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी कार में तोड़फोड़ कर दी। युवक को मारने की धमकी भी दी गई। घटना की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना के बाद आरोपी फरार है, पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस को तहरीर देकर नगला हीरालाल निवासी आकाश पुत्र ओमवीर ने शिकायत की कि 13 जनवरी की शाम रजत पुत्र संतोष कुमार ने उसे अपने मेडिकल स्टोर पर बुलाया और बिना किसी बात के गाली गलौज करने लगा। जब उसने गाली देने से रोका तो उसने अपने साथी बुला लिए और उसकी गाड़ी तोड़ दी। उसे जान से मारने की धमकी दी गई। घटना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी रजत पुत्र संतोष, भूपाल पुत्र सुरेंद्र, भानु प्रताप पुत्र अवधेश, सत्यम पुत्र विश्राम सभी निवासीगण नगला मान्ध...