अलीगढ़, अगस्त 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के जेल पुल के नीचे शनिवार रात को कुछ दबंगों ने एक युवक को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस के पास किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। वायरल वीडियो कुछ बाइक सवार आरोपी एक युवक को घेरकर पीटते दिख रहे है। युवक खुद को बचाने का प्रयास कर रहा है, मगर आरोपी उसे सड़क पर गिरा गिराकर लात-घूसों से मारपीट करते हैं। इसी बीच वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया। चर्चा है कि क्षेत्र में ही एक जिम में भी युवकों के बीच विवाद हुआ था। लेकिन, इस घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी। इंस्पेक्टर बन्नादेवी एसपी सिंह ने बताया कि थाने में किसी ने कोई शिकायत नहीं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...