कानपुर, नवम्बर 12 -- कानपुर। चकेरी संजीव नगर कच्ची बस्ती में रहने वाले राजेश पासवान के मुताबिक, सात नवंबर की रात इलाके के रहने वाले दबंग पंकज यादव, विनय यादव, संगीता उनके घर पर अचानक आ धमके और बेवजह गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने लाठी-डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। शोर-शराबा सुन इलाकाई लोगों के आने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...