लखनऊ, नवम्बर 18 -- लखनऊ, संवाददाता। मडियांव में रंगदारी मांग कर दबंगई करने वाले डाबर ने युवक की पिटाई कर उसका मुंह र्इंट से कूंच दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का केजीएमयू में इलाज चल रहा है। मड़ियांव के दाउदनगर के साठ फिटा रोड निवासी कमलेश कुमार खरे ने बताया कि रविवार को उनका बेटा घर के बाहर गया था। छोटे बेटे तुषार खरे को पुरानी रंजिश को लेकर घर के सामने रहने वाले अभिषेक यादव व उसके भाई डाबर ने रॉड से हमला कर घायल कर दिया। फिर र्इंट से उसका मुंह कूंच दिया, जिसमें वह लहूलुहान होकर बेसुध हो गया। आरोप है कि दबंग डाबर क्षेत्र में रंगदारी मांगता है। कमलेश ने घायल बेटे को केजीएमयू में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ...