मैनपुरी, नवम्बर 2 -- भोगांव थाना क्षेत्र में युवक को दबंगों द्वारा बेरहमी से पीटा गया। दबंगों ने पहले युवक को खेत में घेरकर मारा और फिर सड़क पर ले जाकर बेल्टों और लाठी डंडों से पीटा। जिससे युवक के गंभीर चोटें आयीं। दस दिन पूर्व हुई इस घटना का रविवार को वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में चार-पांच युवक बुरी तरह पीट रहे। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया। रविवार को सोशल मीडिया पर युवक से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम दीपा निवासी यशवीर सिंह पुत्र लालताप्रसाद के साथ बेल्टों और लाठी डंडों से पिटाई हो रही है। इस मामले में पीड़ित युवक के पिता ने 23 अक्तूबर को मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे में कहा गया कि उसका पुत्र भोगांव किसी काम से जा रहा था। तभी गांव वासी मुलायम, उजेश, शंकर पुत्रगण शिवनाथ तथा अ...