कानपुर, नवम्बर 26 -- कल्याणपुर की घटना सीसीटीवी में कैद आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही पुलिस कल्याणपुर। रावतपुर में दबंगों ने एक युवक को बेरहमी से पीट दिया। पिटाई की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। पुलिस पीड़ित की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश में दबीश दे रही है। आनंद नगर निवासी गौरव गुप्ता अपने घर जा रहे थे। वह दादी मां होटल के पास पहुंचे ही थे तभी वहां सड़क पर बैडमिंटन खेल रहे असजद खान ने उन्हें देख गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर असजद ने साथियों के साथ मिलकर गौरव को सड़क पर गिरा- गिराकर पीट दिया। रावतपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्त...