फिरोजाबाद, अक्टूबर 13 -- शिकोहाबाद में परिजनों को परेशान करने का विरोध करने पर एक युवक को गांव के दबंगों ने बेरहमी से पीट दिया। पीड़ित नेमुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कौशल किशोर पुत्र जयश्री गोविन्द निवासी गांव गढसान ने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि घर पर उसकी मां, भाभी, भतीजी रहती है। 10 अक्टूबर को गांव के युवक छोटे उर्फ अनिल ने रात 9 बजे आकर गेट बजाया। जब परिजनों ने गेट नहीं खोला तो आरोपी ने गेट पर लात मारकर गाली गलौज की और भाग गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...