फिरोजाबाद, जुलाई 12 -- थाना उत्तर क्षेत्र में दबंगों ने एक युवक को लात घूंसो से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित लापता है। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीपल नगर निवासी एक युवक को मोहल्ले के ही दबंगों ने डंडों लात घूंसो से मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट के बाद वह लापता हो गया। उसकी मां का आरोप है कि उसके बेटे को हमलावरों ने उठा लिया है। मा का कहना है उसके लड़के ने किसी लड़की को मैसेज भेजने का मामला है। उसने थाने में घटना की तहरीर दी है। युवक के लापता होने से मां का रोते रोते बुरा हाल है। परिजन काफी परेशान है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश कर रही है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि 7 जुलाई को मारपीट हुई है। युवक 8 व 9 जुलाई को घर पर ही था। उसके बाद स्वत ही चला गया है। उन्होंने बताया मुख्य आ...