लखनऊ, मई 31 -- प्राइवेट फर्म में काम करने वाली युवती को छोड़ने के लिए घर जा रहे युवक के साथ दबंगों ने मारपीट की। युवती के बीच बचाव करने पर आरोपित छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर युवक के मुंह पर कई मुक्के मारे। यह आरोप लगाते हुए पीड़ित ने मड़ियांव कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। त्रिवेणीनगर निवासी युवक एक फर्म में काम करता है। गुरुवार को काम अधिक होने के कारण देर हो गई थी। इसके चलते युवक सहकर्मी को छोड़ने के लिए फैजुल्लागंज गया था। कृष्णलोक कॉलोनी के पास प्रियांशु और उसके सात दोस्त आ धमके। बाइक से जा रहे युवक को रोक कर आरोपित गाली देने लगे। मना करने पर आरोपितों ने युवक को बुरी तरह से पीटा। झगड़ा होने पर युवती ने बीच बचाव करने का प्रयास किया। इस पर आरोपितों ने युवती के साथ छेड़छाड़ की। बीच सड़क मारपीट होते देख राहगीर मदद के लिए दौड़ पड़े...