मुरादाबाद, जुलाई 27 -- थाना सिविल लाइन निवासी तीन युवकों के खिलाफ मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक को दी तहरीर में गांव गौहरपुर सुल्तानपुर निवासी नितेश ने बताया कि शुक्रवार शाम को इस्लामनगर चौराहे से घरेलू सामान की खरीदारी कर रहा था। अचानक थाना सिविल लाइन के गांव मौरा की मिलक निवासी कपिल पुत्र अनार सिंह अपने साथियों मऊ निवासी समीर, हरथला निवासी निखिल और तीन चार अज्ञात साथियों के साथ आया। देखते ही आरोपियों ने लाठी डंडों और लोहे के सरियों से हमला कर दिया। जान बचाने खेतों की तरफ भागा तो दबंगों ने पीछा कर खेत में गिराकर मारा पीटा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। मुकदमे की विवेचना उप निरीक्षक कपिल कु...