गोंडा, जुलाई 13 -- नवाबगंज संवाददाता। थाना क्षेत्र के नगवा गांव में शनिवार की समुदाय विशेष के दर्जनों युवकों ने एक युवक को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। मामले में पीड़ित युवक के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। तरबगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर निवासी राजन पांडे पुत्र शिव बहादुर पांडे ने थाने पर दी गई तहरीर में कहा कि शनिवार को वह अपनी बुआ के लडके सुनील शुक्ला के साथ अयोध्या में राम मंदिर का दर्शन करके अपनी स्कूटी से वापस लौट रहा था। नवाबगंज अयोध्या हाईवे पर नगवा मोड़ के पास में कस्बा निवासी अच्छन अपनी बाइक से मेरी स्कूटी के सामने आ गया। इससे दोनों में मामूली टक्कर हो गई लेकिन कोई भी चोटिल नहीं हुआ। वह अपनी स्कूटी उठाकर स्टार्ट करने लगा तभी अचानक अच्छन ने अपने लडके तौकीर, सुड्डू उर्फ जावेद पुत्र कुद्दूस लेखपाल और 15-20 अन्य अज्ञा...