कानपुर, नवम्बर 16 -- कानपुर, संवाददाता। काकादेव थाना क्षेत्र का एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आधा दर्जन दबंग युवक को घेर कर लात-जूतों से पीटते नजर आ रहे हैं, जबकि एक युवक बाल पकड़कर घसीट रहा है। वायरल वीडियो सर्वोदय नगर का बताया जा रहा है। इतना ही नहीं आरोपितों के चंगुल से युवक को एक महिला बचा भी रही है। वहीं, नशेबाजी को लेकर युवक से मारपीट की चर्चा है। थाना प्रभारी ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...