गाज़ियाबाद, मई 10 -- लोनी, संवाददाता। ट्रोनिका सिटी थानाक्षेत्र में दबंगों ने युवक को गोली मारने की धमकी दी। मंडोला गांव निवासी राजू दो मई की रात करीब दस बजे राम चौक पर खरीददारी कर रहे थे। वहां अनिल सैनी ने कहासुनी के बाद पिस्टल दिखाकर धमकी दी। वह घर पहुंचे तो आरोपी अपने तीन परिजनों के साथ घर पर आ धमका। आरोप है कि चारों ने गाली गलौज करते हुए गोली मारने की धमकी दी। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि अनिल सैनी, सुजीत सैनी, अमर सैनी व अंशु सैनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...