प्रयागराज, मई 29 -- झूंसी, हिन्दुस्तान संवाद। झूंसी थाना क्षेत्र के लीलापुर मार्ग के निकट चार दिन पूर्व एक युवक को दबंगों ने पीट पीटकर लहूलुहान कर दिया। मामले में झूंसी पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। नारायनदास पूरा निवासी राज द्विवेदी 22 मई की शाम लीलापुर रोड स्थित आटा चक्की पर गया था। इसी दौरान रास्ते में बऊ यादव, पंचू यादव व संदीप यादव उसे रोककर गली गलौच करने लगे। विरोध पर लाठी-डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। किसी तरह भागकर उसने जान बचाई थी। युवक ने उपरोक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...