बरेली, नवम्बर 29 -- दबंगों ने साइड नहीं देने पर मैक्स के चालक-हेल्पर को गाड़ी से खींच लिया। सरेराह दोनों की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। घटना सुभाषनगर के करगैना रोड की बताई जा रही है। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस फाच्र्यूनर नंबर के जरिये आरोपियों की तलाश में जुटी है। वीडियो में दिख रहा है कि यूपी 32 नंबर की सफेद फाच्र्यूनर सवार चार युवकों ने अपनी गाड़ी मैक्स के सामने लगा दी। जैसे ही मैक्स रुकी, फाच्र्यूनर सवार चारों युवकों ने उसे घेर लिया। उसके चालक और हेल्पर पर लात-घूंसे और डंडे बरसाने लगे। हमलावरों ने चालक-हेल्पर को गाड़ी से बाहर खींच लिया। सड़क पर उनको दौड़ा-दौड़ाकर पीटने लगे। घटना के चलते वहां थोड़ी देर के लिए भीड़ जुट गई और जाम लग गया। कई लोगों ने घटना की वीडियो मोबाइल ...