लखनऊ, अगस्त 6 -- माल इलाके के नवीपनाह में दबंग संविदा लाइनमैन और उसके भाई ने मेडिकल स्टोर पर धावा बोलकर संचालक को जमकर पीटा। संचालक का सिर फोड़ दिया। काउंटर में तोड़फोड़ की। संचालक ने 55 हजार रुपये लूटने का आरोप लगाया है। पीड़ित संचालक की तहरीर पर मलिहाबाद पुलिस ने आरोपी भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। मेडिकल स्टोर संचालक बेचालाल मौर्या मलिहाबाद के हटौली में रहने वाले हैं। नवीपनाह में उनका मेडिकल स्टोर है। बेचालाल ने बताया मंगलवार दोपहर सुरेंद्र यादव और बिजली विभाग के संविदा लाइन मैन गुड्डू पहुंचे। गाली-गलौज करते हुए दूध की मांग की। गाली-गलौज के विरोध पर वह चले गए। कुछ देर बाद आठ से 10 लोगों के साथ पहुंचे और हमला बोल दिया। हमले के दौरान लाठी-डंडों से जमकर पीटा। काउंटर तोड़ दिया। गल्ले में रखे 55 हजार रुपये लूट...