लखीमपुरखीरी, अगस्त 13 -- टेंगनहिया गांव में सोमवार शाम मेडिकल स्टोर मालिक पर चार लोगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने उसकी तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले की नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मझगईं थाने के टेंगनहिया गांव का सुधाकर मिश्रा बल्लीपुर में अपने मेडिकल स्टोर से शाम करीब सात बजे दुकान बंद कर लौट रहा था। गांव के बाहर पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही पारिजात उर्फ वीरू, सिद्धार्थ उर्फ गोलू, माता प्रसाद और सूरज ने उसका रास्ता रोक लिया। सुधाकर के अनुसार उसके रास्ता रोकने का विरोध करने पर उन्होंने अपशब्द और धमकियां देते हुए उसकी लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। बांके से सिर पर वार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर सुनकर पहुंचे घरवाले उसे थाने ले गए। पुलिस ने उपचार के लिए पलि...