हापुड़, जून 28 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रजनी विहार में दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद दबंगों ने दोनों भाईयों पर हमला कर दिया। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार लगाई है। मोहल्ला रजनी विहार निवासी दयाराम शर्मा ने बताया कि अभिषेक, तुषार, नीरज और सोनू तालियान के खिलाफ कोतवाली पिलखुवा में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि गुरुवार की रात को मुकेश तालियान, सोनू तालिान, मोनू तालियान, अमित तालियान और नीरज सैनी ने आकर दोबारा से मारपीट कर दी। जिससे पीड़ित और उसका भाई नरेश घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि पुलिस को जांच करने के निर्देश दिए गए है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...