बरेली, जनवरी 12 -- नवाबगंज। कार ओवरटेक करने पर गुस्साए दबंगों ने माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा के जिलाध्यक्ष टीआर गंगवार की कार का शीशा तोड़ दिया। आरोप है कि दबंगों ने उन पर तमंचे से फायर भी किया। भाजपा नेता ने घटना की तहरीर नवाबगंज थाने में दी है। कस्बे के मोहल्ला आदर्शनगर निवासी भाजपा नेता टीआर गंगवार के मुताबिक रविवार को वह अपनी कार से एक अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान ड्राइवर ने आगे चल रही कार को ओवरटेक किया तो बरखन रोड पर दबंगों ने कार आगे लगाकर रोक लिया। कार सवार युवकों ने उनके ड्राइवर से मारपीट की और लोहे की रॉड से कार का शीशा तोड़ दिया। विरोध करने पर उनके ऊपर तमंचे से फायर किया। किसी तरह उन्होंने खुद को बचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो दबंग कार में बैठकर भाग गए। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर ...