मैनपुरी, जनवरी 23 -- करहल। थाना क्षेत्र के ग्राम भगवतीपुर निवासी शिखा पत्नी चंद्रप्रकाश ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि 22 जनवरी को गांव के दबंग उसके घर पर आए और बिना किसी बात के गाली गलौज करने लगे। जब उसने रोका तो उसने उसके साथ मारपीट की। बचाने आई उसकी पुत्री दुर्गा तथा पड़ोसी हरकत सिंह के साथ भी आरोपियों ने गाली गलौज और मारपीट की। करहल पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर शेखर सविता पुत्र रामकिशोर, अवनीश कुमार पुत्र कुंवरपाल निवासीगण भगवतीपुर थाना करहल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...