बरेली, जनवरी 31 -- नवाबगंज। दबंग भाई बहन ने एक महिला ग्राम प्रधान के घर में घुस उससे गाली गलौज की। जिसका उसने विरोध किया तो उन्होंने उसके घर से कुछ दूर खड़े उसके पति के सिर में डंडा मार कर उसे घायल कर दिया। घटना की रिपोर्ट ग्राम प्रधान की ओर से थाना नवाबगंज में दर्ज करायी गयी है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के त्यार जागीर गांव की ग्राम प्रधान संगीता पाल 27 जनवरी को अपने घर में अकेली थी। उनके पति घर के पास गन्ना कोल्हू पर खड़े हुए थे। आरोप है। कि इसी बीच गांव का ही राजेश शराब के नशे में धुत होकर चंद्र कली के साथ उसके घर में घुस आया और उससे गाली गलौज करने लगा। जिसका उसने विरोध किया तो वह दोनों वहां से चले गए और उसके घर के पास में ही चल रहे गन्ना कोल्हू पर खड़े उसके पति के सिर में डंडा मार उन्हें घायल कर दिया। घटना की रिपोर्ट ग्राम प्रधान की ओर से थान...