मुरादाबाद, जनवरी 30 -- भोजपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम जैतपुर रहमतनगर में दबंगों ने महिला और उसके बच्चों पर हमला कर दिया। घटना 28 जनवरी की शाम 6 बजे की बताई जा रही है। पीड़िता के अनुसार, उसका सात वर्षीय बेटा रियाज घर के पास खेल रहा था, तभी गांव के इमरान, उस्मान, मुराद और महमूद वहां पहुंचे और बिना किसी वजह के बच्चे के साथ मारपीट करने लगे। मां ने विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...