मैनपुरी, दिसम्बर 12 -- औंछा। थाना क्षेत्र के ग्राम सलेही निवासी मनोरमा पत्नी रामनरेश ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि ग्रामवासी सुरेंद्र, प्रमोद, अशोक पुत्रगण लालाराम, राजकिशोर पुत्र सुरेंद्र उसे और उसके पुत्र विशाल बेटी वर्षा को बुरी तरह पीटा। जान से मारने की धमकी दी। पुलिस से शिकायत करने पर उसके पुत्र को मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने मेडिकल भी कराया, लेकिन आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की। तहरीर पर पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सट्टेबाजी करते आरोपी को पुलिस ने पकड़ा मैनपुरी। एसआई साहब सिंह राजपूत ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि गश्त के दौरान संता बसंता चौराहे पर वे पहुंचे तो मुखबिर ने जानकारी दी कि बाटा वाली गली मोहल्ला छपट्टी में सट्टेबाजी की जा रही है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो एक...