मेरठ, जुलाई 11 -- लोहियानगर क्षेत्र में दबंगों ने गर्भवती महिला से मारपीट करते हुए छेड़छाड़ कर दी। पीड़ित ने शिकायत थाना पुलिस से की। आरोप है शिकायत के बाद भी पुलिस ने दबंगों पर कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने गुरुवार को एसएसपी से शिकायत की। लोहियानगर क्षेत्र निवासी महिला का आरोप है कि उसके पड़ोस में कुछ महिलाएं गलत काम करती हैं। सोमवार को उसने महिला के घर पर आने वाले दबंगों का विरोध कर दिया। दबंगों ने उसके व उसके पड़ोस की रहने वाली महिलाओं के साथ मारपीट और छेड़छाड़ कर दी। दबंगों ने पड़ोस में रहने वाली गर्भवती महिला के पेट पर लात मार दी, जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ गई। एसएसपी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...