बागपत, अगस्त 5 -- शहर के पुराने कस्बे में एक मजदूर परिवार पर दबंगों ने हमला कर दिया। गाली-गलौज का विरोध करने पर दबंगों ने मारपीट और पथराव किया। इस घटना में मजदूर परिवार के दो लोग घायल हो गए। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। पीड़ित मजदूर आरिफ ने बताया कि वह और उसके परिजन अपने घर में बैठे हुए थे, तभी कुछ लोग आए औश्र गाली-गलौज करने लगे। उसने इसका विरोध किया, तो आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उनके परिवार पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने मारपीट की और पथराव भी किया। वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दबंग लोग मजदूर परिवार पर हमला कर रहे हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत करते ह...