शामली, अगस्त 5 -- शहर के मुरारी वाला कुआं पर स्थित मकान से सामान बाहर फेंककर दबंगों ने मुख्य रास्ते पर ताला जड़ा दिया। विरोध करने पर गाली गलौच करते हुए धमकी दी, बारिश में सामान खराब हो गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। शहर कोतवाली क्षेत्र के मुरारा वाला कुआ निवासी अभिषेक पुत्र दुर्गेश वर्मा ने तहरीर देकर बताया कि उन्होंने घर के पास ही करीब डेढ़ वर्ष पहले मोनू गोयल पुत्र अशोक कुमार व कमल पुत्र राजकुमार से एक मकान खरीदा था जिसकी रजिस्ट्री भी हमारे पास है। 3 अगस्त की सुबह को करीब 10 बजे उक्त लोगों ने मकान में रखा हमारा माल व सामान बाहर बारिश में सड़क पर फेंक दिया। जिससे सामान खराब हो गया और मैन रास्ते पर ताला लगा दिया। रास्ते का मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। जानकारी होने पर अभिषेक व उसके परिजन पहुंचे त...