कौशाम्बी, दिसम्बर 28 -- पइंसा थाना क्षेत्र के कैमा निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि गांव में भूमिधरी जमीन पर मकान बनवाकर वह परिवार के साथ रहता था। इस जमीन का बंटवारा भी करा चुका है। पीड़ित की मानें तो शनिवार को सिराथू निवासी राकेश कुमार चौरसिया अपने करीब 25 साथियों के साथ पहुंचा और मकान गिरा दिया। विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए आरोपियों ने पीड़ित के परिवार की महिलाओं संग अभद्रता भी की। मकान गिराए जाने से पीड़ित का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। मामले की शिकायत पर एससी-एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मंझनपुर डीएसपी शिवांक सिंह का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...