अंबेडकर नगर, मार्च 18 -- दुलहूपुर, संवाददाता। कटका थाना क्षेत्र के मसोढ़ा गांव में भैस चरा रहे व्यक्ति की तीन लोगों ने मिल कर पिटायी कर दी, जिससे व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है। मामले में पुलिस ने एक नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मसोढ़ा निवासिनी माया देवी पत्नी सुरेंद्र सिंह ने पुलिस से शिकायत की है कि उसके पति रविवार को गांव स्थित शुभम यादव के भट्ठे के करीब अपनी भैंस चरा रहे थे। इसी बीच रंजिशन राज कुमार निवासी एकडंगा व दो अन्य लोगों ने लात घूसों से पिटाई करते हुए सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गये। शोर सुन कर पहुंचे भठ्ठा मालिक ने घायल सुरेंद्र सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भियांव में भर्ती कराया, जहां स्थिति नाजुक देख चिकित्...