कौशाम्बी, दिसम्बर 14 -- दबंगों ने भूमिधरी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है। विरोध करने पर दबंग गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ितों ने रविवार को थाने में तहरीर देकर कब्जा हटवाने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। संदीपन घाट थाने के बसेढ़ी उपरहार गांव की रामसरन, रनिया और पिंकी आदि ने बताया कि मौजा बसेढ़ी उपरहार स्थित उनकी भूमिधरी है। आरोप है कि गांव के ही सात लोगों ने गुंडई और दबंगई के बल पर भूमि पर जबरन कब्जा कर बाउंड्रीवाल खड़ी कर ली है। कब्जे का विरोध करने पर गाली गलौच कर लाठी-डंडा लेकर दौड़ा लिया। दबंगों ने धमकी दी कि जमीन का एक धूर भी नहीं देंगे। साथ ही कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। रविवार को पीड़ितों ने मामले की शिकायत थाने में करते हुए मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पुलिस न...