बुलंदशहर, अक्टूबर 10 -- ककोड़।कोतवाली क्षेत्र की टीचर्स कॉलोनी निवासी हिमांशु वशिष्ट ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी कॉलोनी के अनिल, ओमप्रकाश एवं शिवम रंजिश मानते हैं। उसके परिवार पर कई बार हमला कर चुके हैं। उनके पिता को भी गाड़ी से टक्कर मरवा दी थी। जिसका मुकदमा दर्ज कराया था। अब आरोपी अनिल, ओमप्रकाश और शिवम ने उसके भाई रूद्रम और बहन स्वाति शर्मा पर लाठी डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए।गांव धनोरा निवासी अनीता देवी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने खेतों पर गई थी। घर पर उसके बच्चे थे ,इसी दौरान गांव निवासी किशन और उसके पुत्र शिव कुमार और विपिन ने घर में घुसकर बच्चों के साथ मारपीट की। जब वह शिकायत लेकर आरोपियों के घर पहुंची तो उनके साथ भी अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पु...