कानपुर, नवम्बर 11 -- कानपुर दक्षिण। नौबस्ता में बाइकों से आए युवकों ने बेकरी संचालक से मारपीट कर उनके गले से चेन तोड़ ली और गुल्लक से 20 हजार रुपये भी निकाल ले गए। विरोध पर ईंट से दुकान का काउंटर तोड़ दिया। हंसपुरम निवासी श्यामजी तिवारी ने बताया कि आठ नवंबर को रात 9:45 बजे दुकान पर बैठे थे। इस दौरान आठ-दस बाइकों पर सवार युवक दुकान पर आए। आरोप है कि उनमें से एक ने दस हजार रुपये की मांग की। देने से इन्कार पर उनके साथ मारपीट की। उनके मदद के लिए शोर मचाने पर आरोपित भाग निकले। नौबस्ता थानाप्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ डकैती समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसी कैमरे की फुटेज से आरोपितों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...