संतकबीरनगर, जुलाई 7 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित उस्का खुर्द में शनिवार की रात एक महिला के नव निर्मित मकान को जेसीबी से ढहा दिए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। रविवार की सुबह महिला अपने परिवार वालों के साथ थाने पर पहुंची पुलिस को सूचना दी। महिला की तहरीर पर पुलिस ने दंपति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित तेनुआ राय निवासी रामदयाल की पत्नी पुष्पा ने पुलिस प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि उसने उस्का खुर्द में प्राइमरी स्कूल से कुछ दूरी पर गाटा संख्या 156 ग रकबा 0.013 हेक्टेयर जमीन बैनामा कराई है। उसने उसी जमीन पर मकान का निर्माण कराया था। तकरीबन 20 दिन पूर्व ही उसने मकान की छत लगवाई थी। हफ्ते भर पहले ही शटरिंग निकाली गई थी। उसने मकान में पूजा कराई। कथा सुनकर...