मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 23 -- क्षेत्र के गांव सीकरी में बुजुर्ग महिला ने दबंगों पर गेहूं की फसल को तहस-नहस करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव सीकरी निवासी बुजुर्ग महिला चन्द्रकला ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी कृषि भूमि गांव के रकबे में है मेरे खेत के बराबर में ही दुसरे समुदाय के खेत है। जो मुझे मेरे खेत पर नहीं जाने देते तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज कर मारपीट पर उतारू हो जाते है। आरोपियों ने दबंगता दिखाते हुए खेत में खड़ी गेहूं की फसल को तहस-नहस कर दिया तथा विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया आरोपी आपराधिक व दबंग किस्म के व्यक्ति हैं। पीड़िता ने आरोपियों से जान माल का खतरा जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की गु...