संवाददाता, जनवरी 7 -- यूपी के बिजनौर के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में दबंगों की दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग सड़क पर युवक को रोककर उसके साथ गाली-गलौच व मारपीट कर रहे हैं। दबंग युवक को थप्पड़ों और जूतों से बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं, जबकि आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बने हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो शहर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में युवक खुद को बचाने की कोशिश करता दिख रहा है, लेकिन दबंग उसे गालियां देते हुए लगातार पीटते रहते हैं। मारपीट के दौरान सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जिससे कुछ देर के लिए आवागमन भी प्रभावित हुआ। व...