संतकबीरनगर, सितम्बर 22 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत मेंहदावल के घोड़ागली में शनिवार की देर शाम एक युवक पर दबंगों ने हमला बोल दिया। कपड़ा खरीदकर लौट रहे युवक को आरोपितों ने गाली-गलौज कर मारा-पीटा और घसीटते हुए गलियों में ले गए। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर मचाने पर मौके पर भीड़ जुटी तो हमलावर वहां से भाग निकले। पीड़ित संदीप कुमार कन्नौजिया पुत्र सुभाष निवासी पश्चिमटोला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने मित्र के साथ बाजार में कपड़ा खरीदने गया था। इसी दौरान शंभू निषाद समेत कुछ लोग दुकान के बाहर खड़े होकर उसे घेर लिए और गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर सभी ने मिलकर उस पर हमला कर दिया और घसीटते हुए घोड़ागली के अंदर ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को बचाया। प्रभारी निरीक्षक सतीश...