बदायूं, जून 19 -- बिल्सी, संवाददाता। क्षेत्र के गांव बैन में 14 जून की शाम एक बाग की रखवाली कर रहे लोगों से पड़ोसी गांव जिनौरा के कुछ दंबगों ने आकर गालीगलौज करते हुए मारपीट की। बाग स्वामी ने आरोपियों के खिलाफ इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव वैन निवासी शेर सिंह पुत्र ढाकन सिंह ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उसका गांव में ही बाग है। जिसमें आम व कटहल के पेड़ लगे हैं। 14 जून की शाम चार बजे कुसुम चौहान व उनकी पुत्रवधू सारिका राघव निवासीगण गांव जिनौरा और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के साथ उसके बाग में पहुंचे। इसके बाद दबंगों ने बाग की रखवाली करने वालों से गालीगलौज की। उनके द्वारा सूचना देने पर वह और उनके परिवार के लोग बाग में पहुंचे व गाली गलौज व मारपीट का कारण जानना चाहा। उसके द्वारा गाली गलौज को मना करने पर आरोपी झगड़े पर उता हो गए। कोतव...