बुलंदशहर, अक्टूबर 29 -- बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव खेतलपुर भासौली में दबंगों ने एक किसान के खेत का रास्ता बंद कर दिया। पीड़ित पक्ष के विरोध करने पर आरोपियों ने पिता-पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल पिता-पुत्र को हत्या की भी धमकी दी गई। देहात पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली देहात में गांव खेतलपुर भासौली निवासी पीड़ित शमशाद पुत्र इंशाद ने तहरीर देकर बताया कि गांव के कुछ लोग दबंग प्रवृत्ति के हैं। बीते दिनों वह अपने खेत पर गया था। आरोप है कि वहां जाकर देखा तो दूसरे पक्ष के दबंग आरोपी नरेंद्र, हरीकिशन, किशन समेत चार आरोपियों द्वारा पीड़ित के खेत का रास्ता बंद कर दिया गया था। पीड़ित पक्ष द्वारा रास्ता खोलने के लिए कहा गया, जिस पर आरोपी अभद्रता एवं गाली-गलौच करने लगे। आरोपियों द्वारा पीड़ित शमशाद ...