कन्नौज, नवम्बर 12 -- -जलभराव से मकान की दीवार चटकी छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के मोहल्ला सराफान में दबंगों ने नाली बंद कर दी, जिससे पानी पीडि़त के घर के पास जमा होने लगा। जलभराव से उसके मकान की दीवार चटक गई। पीडि़त ने जिलाधिकारी को भेजे शिकायतीपत्र में बंद पड़ी नाली खुलवाने और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। नगर के मोहल्ला सराफान निवासी शशि पत्नी सुरेशचंद्र ने जिलाधिकारी को भेजे शिकायतीपत्र में कहा है कि उनका मकान जर्जर हालत में है। उनके दबंग पड़ोसियों ने अपनी नाली बंद करके उसका गंदा व बरसाती पानी को उनके दरवाजे पर कर दिया है, जिससे दरवाजे पर जलभराव रहता है। जिसकी वजह से मकान की दीवार चटक गई है। जब उन्होंने उन लोगों से नाली खोलने की बात कही, तो वह लोग गालीगलौज कर झगड़ा फसाद पर अमादा हो गए। यदि नाली नहीं खुलवाई गई, तो उनका मकान कभी...