कुशीनगर, जून 24 -- कुशीनगर। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोगिया सुमाली पट्टी के प्रधान ने डीएम को शिकायती पत्र देकर गांव के कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा मुख्य मार्ग को बंद किये जाने का आरोप लगाते हुये तत्काल आगमन चालू कराने का मांग की है। ग्राम प्रधान रमेश प्रसाद ने डीएम को दिये शिकायती पत्र में बताया है कि ग्राम पंचायत के मुख्य मार्ग को कुछ लोगों द्वारा पक्का निर्माण करके तथा कुछ भाग पर अतिक्रमण करके पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इससे गांव में स्थित परिषदीय विद्यालय में बच्चों को पढ़ने जाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। रास्ते पर अतिक्रमण किये जाने से आधे गांव के लोगों का आवागमन प्रभावित हो गया है। लोगों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए खेत के पगडंडी का सहारा लेना पड़ रहा है। इससे पूर्व में भी ग्रामीणों द्वारा रास्ता बंद की शिकायत क...